कितना बदली है 2024 Bajaj Pulsar N250, देखें यहां डिटेल में

2024 Bajaj Pulsar N250: बजाज ऑटो एक पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी कई जबरदस्त बाइक्स मार्केट में उपलब्ध हैं। बजाज की कम्यूटर से लेकर स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो बजाज की बाइक को पसंद करते हैं। वैसे ध्यान दें तो मार्केट में खासतौर पर बजाज की पल्सर को काफी पसंद किया जाता है।

अभी हाल ही में कंपनी ने बजाज पल्सर को अपडेट करके लॉन्च किया है। बजाज ने जिस बाइक को अपडेट किया है उसका नाम Pulsar N250 है। यह बाइक पहले से ही मौजूद है और कंपनी ने इसे दोबारा अपडेट करके लॉन्च किया है।

कंपनी ने इस बार नई पल्सर को 1.5 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी ने बजाज पल्सर के हार्डवेयर और फीचर्स में कई तरह के अपडेट किए हैं। हालांकि डिजाइन पहले जैसा ही है।

2024 Bajaj Pulsar N250 में क्या नया मिला

डिजाइन के मामले में Pulsar N250 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें टैंक एक्सटेंशन, अंडरबेली फेयरिंग, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और मस्कुलर टैंक के डिजाइन को पहले जैसा रखा गया है। हालांकि डिजाइन को लेकर बाइक के डीआरएल के साथ सिंगल हेडलाइट ही ध्यान देने लायक हैं।

वैसे इसमें स्पेसिफिकेशन यानी हार्डवेयर में कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। जैसे कि मौजूदा मॉडल में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं उसकी जगह नए मॉडल में यूएसडी फोर्क्स दिए गए हैं। नई बाइक में पिछले पहिए की तरफ मोनोशॉक लगाया गया है। वहीं पहिए 17 इंच के लगाए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि नई पल्सर में ABS के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

फीचर्स के तौर पर क्या अपडेट दिए

2024 Bajaj Pulsar N250 में फीचर्स के तौर पर भी अपडेट दिए हैं। नई पल्सर में तीन एबीएस मोड दिए गए हैं, जिसमें रेन, रोड और ऑफ-रोड शामिल हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को दिया गया है, जो इस सेगमेंट की पहली बाइक में दिया गया है। वैसे ट्रैक्शन कंट्रोल को ऑफ-रोड मोड बंद किया जा सकता है।

कंपनी ने नए डिजिटल डैशबोर्ड, एक एलसीडी यूनिट के साथ 2024 Bajaj Pulsar N250 को उपलब्ध कराया है। डिजिटल डैशबोर्ड, एलसीडी यूनिट फोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। इसमें नोटिफिकेशन मिलता है। साथ ही टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है।

TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 में कौन सी है बढ़िया, समझें सही से

कैसा होगा 2024 Bajaj Pulsar N250 का इंजन

2024 Bajaj Pulsar N250 में 249cc का सिंगल-सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 24 bhp की पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़े गए हैं। डायमेंशन की बात करें तो इसमें 1351 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।

2 लाख के बजट में आती हैं ये 6 बाइक, परफॉरमेंस और स्टाइल का कोई जवाब नहीं

इसमें 165 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और सीट 795 मिलीमीटर ऊंची है। इसका वजन 162 किलोग्राम है। बता दें कि पुरानी Bajaj Pulsar N250 को काफी पसंद किया गया था। इसी वजह से कंपनी ने इसे अपडेट करके नए बदलावों के साथ लॉन्च किया है। हालांकि पुराने मॉडल के मुकाबले कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है।

फीचर्स के तौर पर बात करें तो पुराने मॉडल की तुलना में नए मॉडल में नए फीचर्स जोड़े गए हैं। वहीं डिजाइन के मामले में नया मॉडल पुराने मॉडल जैसा ही है। हालांकि सिर्फ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। अब देखना यह है कि लोग नए मॉडल को पसंद करते हैं।