नई दिल्ली: बजाज एक पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी जबरदस्त बाइक्स मार्केट में मौजूद हैं। आपको इसकी लो रेंज लेकर हाई रेंज वाली बाइक मिल जाएंगी। एक तरह कहें तो ज्यादा माइलेज से लेकर कम माइलेज वाली बाइक मिल जाएंगी, जो आकर्षक लुक के साथ दमदार परफॉरमेंस देती हैं। वैसे बजाज कंपनी की खासियत यही है कि यह अपनी किफायती कीमत के साथ माइलेज वाली बाइक के लिए जानी जाती है। इस समय मार्केट में बजाज की प्लेटिना से लेकर पल्सर तक काफी पसंद किया जाता है।
वैसे गौर करें तो बजाज का नाम अपनी पल्सर के कारण ज्यादा पॉपुलर है। यही कारण है कि बजाज अपनी पल्सर सीरीज को अपडेट करके लॉन्च करता है। इसके आलावा नई पल्सर को लॉन्च करता है। जैसे हाल ही में Pulsar N250 को अपग्रेड करके लॉन्च किया था। अब इसी क्रम में बजाज ने अपनी अपडेटेड पल्सर एनएस 125, 160 और 200 मॉडल को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने Pulsar NS 125, 160 और 200 तीनों मॉडल को अपग्रेड किया है, जो पिछले मॉडल में नहीं मिलते हैं। Pulsar NS सीरीज की शुरआती कीमत 1.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।
2024 Bajaj Pulsar NS Series कीमत
कीमत की बात करें तो 2024 Bajaj Pulsar NS 125 को 1.04 लाख रुपये की शुरआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं 2024 Bajaj Pulsar NS 160 को 1.45 लाख रुपये कीमत में पेश किया गया है। 2024 Bajaj Pulsar NS 200 को 1.57 लाख रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इन तीनों की कीमतें एक्स शोरूम हैं।
कैसा है 2024 Bajaj Pulsar NS Series का डिजाइन
Pulsar NS Series के तीनों मॉडल को पहले वाले ही डिजाइन पर बनाया गया है। इनकी चेसिस भी नहीं बदली है। डिजाइन के मामले में Pulsar NS 160 और Pulsar NS 200 में एक नया हेडलाइट दिया गया है। अंदर से नए एलईडी को लगाया गया है। इस बदलाव के आलावा बॉडी पैनल को वैसा ही रखा गया है। इसके साथ ही पूरा का पूरा डिजाइन वही रखा गया है। हालांकि दिखने में थोड़ा आकर्षक जरूर हो जाएगी।
Pulsar NS 125 में एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया है। हालांकि डिजाइन के मामले में पूरी तरह पुरानी जैसी रखी गई है। इसमें 160 और 200 मॉडल की तरह नया DRL सेटअप नहीं मिलता है।
2024 Bajaj Pulsar NS Series का इंजन
इंजन की बात करें तो 2024 Bajaj Pulsar NS Series के तीनों मॉडल में पहले वाला ही इंजन दिया गया है। 2024 Bajaj Pulsar NS 125 में 124.4cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 11.8 bhp की अधिकतम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है। 2024 Bajaj Pulsar NS 160 में 160cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 17.03 bhp की अधिकतम पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है।
2024 Bajaj Pulsar NS 200 में 190cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 24.13 bhp की अधिकतम पावर और 18.74 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है।
2024 Bajaj Pulsar NS Series में फीचर्स
2024 Bajaj Pulsar NS Series में फीचर्स के मामले में जो खास अपग्रेड दिया गया हो वो है एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का है, जिसमें फोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन की सुविधा मिलती है। वैसे यह फोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर Pulsar NS 160 और 200 में ही मिलता है। वहीं 2024 Bajaj Pulsar NS 125 में सिंगल एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 में कौन सी है बढ़िया, समझें सही से
2024 Bajaj Pulsar NS सीरीज के दो मॉडल में अलग एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अपग्रेड किया है और एक में सामान्य मिलता है। वहीं 2024 Bajaj Pulsar NS सीरीज के तीनों मॉडल में यूएसडी फोर्क्स, 17 इंच के पहिये, डिस्क ब्रेक आदि और अन्य फीचर्स को पुराने मॉडल जैसा ही रखा गया है।
2 लाख के बजट में आती हैं ये 6 बाइक, परफॉरमेंस और स्टाइल का कोई जवाब नहीं
देखा जाए तो बजाज आए दिन अपनी पल्सर को अपडेट करता रहता है। जाहिर भी है, क्योंकि लोगों को पल्सर काफी पसंद आती है। पिछले कई सालों से पल्सर लोगों के दिलों पर राज कर रही है। खासतौर पर युवाओं में इसका सबसे ज्यादा क्रेज है। बजाज कंपनी लगतार पल्सर को अपडेट करके पेश करती आ रही है।