Top 5 125cc Affordable Bikes: मौजूदा समय में ऐसी बाइक को पसंद किया जाता है, जो पावरफुल इंजन के साथ शानदार माइलेज देती हों। वैसे मार्केट में आपको ऐसी कई बाइक मिल जाएंगी, जो ये डिमांड पूरी करती हैं। वहीं कंपनियां भी लोगों की डिमांड को देखते हुए ऐसी बाइक को मार्केट में ला रही हैं। अगर आपको खरीदना तो आपको बेस्ट ऑप्शन मिल जाएंगे।
वैसे गौर करें तो पावरफुल इंजन के साथ शानदार माइलेज देने वाली बाइक 125cc सेगमेंट में आती हैं। जाहिर है कि 125cc वाली बाइक किफायती कीमत में आती हैं और इनमें पावरफुल इंजन के साथ शानदार माइलेज मिल जाता है। इसी वजह से आज के समय ज्यादातर लोग 125cc बाइक को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। अब अगर आपको 125cc की बेस्ट बाइक खरीदनी है, जो पावरफुल इंजन के साथ शानदार माइलेज ऑफर करती हैं तो हम आपको यहां किफायती कीमत में आने वाली 125cc की 5 बाइक के बारे में बताते हैं।
Bajaj CT125X
बजाज की CT125X बाइक 125cc सेगमेंट की बढ़िया बाइक है, जो दमदार होने के साथ शानदार माइलेज ऑफर करती है। इसमें 124.4cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.7bhp की अधिकतम पावर और 11Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर दावा है कि इसमें 1 लीटर पेट्रोल में 61.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। माइलेज ARAI से प्रमाणित है। Bajaj CT125X की शुरूआती कीमत 74,016 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। वहीं अगर डिस्क ब्रेक वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 77,216 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली खर्च करने पड़ेंगे।
Honda Shine 125
125cc सेगमेंट में Honda Shine 125 को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 125cc इंजन वाली बाइक के रूप में इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च कर रखा है। एक है ड्रम वेरिएंट और दूसरा डिस्क वेरिएंट। हौंडा शाइन में 23.94cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.59bhp की अधिकतम पावर और 11Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। Honda Shine 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 79,800 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,800 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है।
Hero Super Splendor
125cc सेगेमेंट में आती है Hero Super Splendor, जो पिछले काफी समय से मार्केट पर पकड़ बनाए हुए है। यह बाइक भी ड्रम और डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 124.7cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन लगा है। यह इंजन 10.72bhp की अधिकतम पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। Hero Super Splendor के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरूआती कीमत 80,848 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शुरूआती कीमत 84,748 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।
Honda SP125
125cc सेगमेंट में हौंडा की दूसरी बाइक आती है, जिसका नाम Honda SP125 है। यह बाइक भी 125cc सेगमेंट में काफी कमाल कर रही है। कंपनी ने इसे ड्रम, डिस्क और स्पोर्ट्स एडिशन तीन वेरिएंट में पेश कर रखा है। इसमें 124cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.72 bhp की अधिकतम पावर और 10.9 NM का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है। Honda SP125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरूआती कीमत 86,017 रुपये, डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शुरूआती कीमत 90,017 रुपये और स्पोर्ट्स एडिशन वेरिएंट की शुरूआती कीमत 90,567 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है।
Bajaj Pulsar 125
125cc सेगमेंट में जो सबसे ज्यादा धमाल मचा रही है वो है बजाज पल्सर। बजाज पल्सर को उसके डिजाइन, दमदार इंजन, माइलेज और स्पीड के बेहद ही पसंद किया जाता है। यह कीमत के मामले में भी ज्यादा महंगी नहीं है और स्पोर्ट्स बाइक का भी फील देती है। इसमें 125cc का इंजन दिया गया है।.यह इंजन 11.64bhp की अधिकतम पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा हुआ है। Bajaj Pulsar 125 की शुरूआती कीमत 80,416 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है और 94,138 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली तक पहुंचती है।
Bajaj की 2024 NS Series हो गई लॉन्च, देख लीजिए नए फीचर्स और अपडेट की जानकारी
बता दें कि इसके आलावा भी 125cc में कई और बाइक भी उपलब्ध हैं। वो बाइक भी अपने दमदार इंजन और माइलेज के लिए पसंद की जाती हैं। हालांकि हमने आपको 125cc सेगमेंट की बढ़िया बाइक के बारे में बताया है। अगर आपको 125cc इंजन वाली बाइक खरीदनी है तो इनमें से कोई भी खरीद सकते हैं।