भारत की सबसे सस्ती कारें, कीमत 5 लाख से कम, एकदम टिकाऊ हैं ये Cars

Most Affordable Cars in India: भारत ऑटो बाजार में कारों की कमी नहीं है। आपको यहां हर वो कार मिल जाएगी जिसे आप खरीदना चाहो। आप अपने बजट के मुताबिक कार खरीद सकते हैं। आपको मार्केट में छोटी से लेकर बड़ी कार मिल जाएगी। लो बजट से लेकर हाई बजट की कार मिल जाएगी। अब कंपनियां भी ग्राहकों के पसंद के मुताबिक मार्केट में कारें पेश कर रही हैं, जिससे छोटा से बड़ा हर आदमी कार खरीद सकता है।

जैसे की कहा मार्केट छोटे से लेकर बड़े हर तरह के आदमी के लिए कारें उपलब्ध हैं, लेकिन आज भी कई लोग हैं जिनके पास कार नहीं है। इसकी वजह है लोगों के पास पैसा न होना। शायद आपको याद होगा कि टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा ने आम आदमी का कार खरीदने का सपना पूरा करने के लिए टाटा नैनो लॉन्च की थी। टाटा नैनो को 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। टाटा नैनो ने मार्केट में कदम रखते ही छा गई थी। हालांकि कुछ समय बाद किसी कारणवश बिक्री बंद हो गई।

अब अगर आपका बजट कम है और आप कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कई किफायती कारें उपलब्ध हैं। यहां हम आपको टॉप 4 शानदारों कारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें एक मिडिल क्लास आदमी भी खरीद पाएगा। ये कारें 5 लाख रुपये से कम में आती हैं। यानी आसानी से कोई भी व्यक्ति कार खरीद पाएगा। आइए आपको उन कारों के बारे में बताते हैं।

Maruti Alto K10

मारुति ऑल्टो K10 (Maruti Alto K10) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। यह हैचबैक कार फैमिली की पहली पसंद है। इसमें कुल 5 लोग बैठ सकते हैं। इसको पावर देने के लिए 1.0 लीटर 3- सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 66 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या ऑटोमेटिक यूनिट जुड़ा है। इसमें 22.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

Maruti Alto K10

इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 2 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह कार सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड सेत जैसे 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Maruti Alto K10 की शुरूआती 3.99 लाख रुपये है और 5.96 लाख रुपये तक जाती है।

Renault KWID

Renault KWID एक पॉपुलर हैचबैक कार है और भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती कारों में से एक है। इसमें 800cc और 1000cc के 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है। छोटे इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा है। वहीं बड़े इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। इसमें 25.18 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग, रीयर सेंसर्स और रीयरव्यू कैमरा, सीटबेल्ट रिमाइंडर, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम जैसे दिए गए हैं। Renault KWID की शुरूआती कीमत 3.49 लाख रुपये है।

Maruti S-Presso

मारुति एस-प्रेसो कार एक तरह की माइक्रो एसयूवी है और भारत में उपलब्ध सस्ती कारों में से एक है। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 68 PS तक की अधिकतम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन को जोड़ा गया है। इसमें 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

Maruti S-Presso

फीचर्स के तौर पर इसमें हिल होल्ड असिस्ट के साथ डायनेमिक सेंटर कंसोल, ईएसपी (ESP), इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, प्री-टेंशनर्स और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। Maruti S-Presso की शुरूआती कीमत 4.25 लाख रुपये है।

Datsun Redi Go

डैटसन रेडी-गो (Datsun Redi Go) भारत में उपलब्ध सस्ती कारों में से एक है और एक बेहतरीन हैचबैक है। इसमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है। इस कार में 20.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

Safest SUVs in India: अगर SUV खरीदनी है तो भारत की ये 4 सबसे सुरक्षित एसयूवी खरीदें, टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली

फीचर्स के तौर पर इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और व्हील कवर्स फीचर्स मिलते हैं। Datsun Redi Go की शुरूआती कीमत 4.25 लाख रुपये है।

Kawasaki Ninja 500 vs Aprilia RS457: दोनों बाइक कौन है ज्यादा बेहतर, यहां ठीक से समझें

यह रही ऐसी 4 कारों की जानकारी, जो कीमत में किफायती है। इसी के साथ इसमें इंजन पावर और माइलेज भी बढ़िया मिलता है। अगर आपको बजट में कोई कार खरीदनी है तो ये कारें बढ़िया ऑप्शन रहेंगी।