Top 3 Best Compact SUV in India: मौजूदा समय में कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) की डिमांड काफी ज्यादा है। लोगों को ये काफी पसंद आ रही हैं। दरअसल इसकी वजह यह है कि कम कीमत में एक बेहतरीन कार मिल जाती है, जो फैमिली के हिसाब से भी बढ़िया होती है। इसके आलावा कम कीमत में बढ़िया डिजाइन, बेहतरीन फीचर्स, दमदार इंजन और लंबा माइलेज मिल जाता है।
अब एसयूवी की डिमांड इतनी ज्यादा हो गई है कि वाहन निर्माता कंपनियों ने भी एसयूवी उतारने का ठान लिया है। कई कंपनियों ने तो अपनी एसयूवी को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। ये तो रही एसयूवी की सामान्य बात, लेकिन अगर आपको कोई एसयूवी खरीदनी हो, जो कम कीमत में बढ़िया डिजाइन, बेहतरीन फीचर्स, दमदार इंजन और लंबा माइलेज देती हो।
अगर आपका विचार ऐसा है तो हम आपको 6 लाख की किफायती शुरुआती कीमत में आने वाली टॉप 3 कॉम्पैक्ट एसयूवी (Top 3 Best Compact SUV in India) के बारे में बताते हैं।
Top 3 Best Compact SUV in India
Tata Punch
जब कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) का नाम आता है तब टाटा पंच का नाम जरूर आता है। यह अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। कंपनी ने इसे 4 वेरिएंट में उतारा है। इस एसयूवी कई सारे फीचर्स तो मिलते ही हैं साथ ही सेफ्टी के मामले में भी बढ़िया है। इस एसयूवी को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 88 ps की अधिकतम पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी का ऑप्शन जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो टाटा पंच का पेट्रोल मैनुअल मॉडल 20.09 kmpl, पेट्रोल एएमटी मॉडल 18.8 kmpl और सीएनजी (CNG) मॉडल 26.99 kmpl का माइलेज देता है। माइलेज को ARAI ने प्रमाणित भी किया है।
इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी को 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध करा रखा है। टाटा पंच की 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत है और टॉप मॉडल की कीमत 10.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हो जाती है।
Nissan Magnite
निसान मैग्नाइट भी एक शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह आकर्षक डिजाइन, शानदार फीचर्स और किफायती कीमत के साथ आती है, जिसकी वजह से इसे पसंद किया जाता है। कंपनी ने निसान मैग्नाइट को 5 वेरिएंट में मार्केट में उतारा है।
कंपनी ने निसान मैग्नाइट में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें पहला इंजन 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 72 ps की अधिकतम पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 100 ps की अधिकतम पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने सक्षम है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड एएमटी ऑप्शन को जोड़ा गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि निसान मैग्नाइट का 1 लीटर पेट्रोल एमटी पर 19.35 kmpl, 1 लीटर पेट्रोल एएमटी पर 19.70 kmpl, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी पर 20 kmpl और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल CVT पर 17.40 kmpl का माइलेज मिलता है।
इसमें 336 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी को 4 डुअल टोन और 5 मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। निसान मैग्नाइट की 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वहीं इसका टॉप मॉडल 11.27 लाख रुपये तक में मिलता है।
Renault Kiger
रेनॉल्ट कीगर (Renault Kiger) भी सस्ती और कमाल की एसयूवी है। इसको कीमत और आकर्षक डिजाइन की वजह से खूब पसंद किया जाता है। कंपनी ने Renault Kiger को 5 ब्रोड वेरिएंट में उतारा है। वैसे इस एसयूवी को कुछ बड़े अपडेट के साथ हाल ही में उतारा गया हैं।
कंपनी ने Renault Kiger में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें पहला इंजन 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 5 स्पीड एएमटी और सीवीटी का ऑप्शन जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि रेनॉल्ट कीगर मैनुअल ट्रांसमिशन पर 18.24 kmpl और एएमटी ट्रांसमिशन पर 20.5 kmpl का माइलेज देती है।
क्या Hero Xtreme 125R बाइक सब चीजों में TVS Raider 125 और Bajaj Pulsar N125 से है बेहतर
इसमें 405 लीटर का बूट स्पेस दिया है। एक तरह से कहें तो इसमें काफी ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। कंपनी ने इस एसयूवी को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन और 4 डुअल टोन शेड्स के साथ उतारा है। Renault Kiger की 6 लाख रुपये शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वहीं इसका टॉप मॉडल 11.23 लाख रुपये तक में मिलता है।
जैसे कि हमने आपको इन टॉप 3 एसयूवी के बारे में विस्तार से बताया। अब अगर आपको इनमें से कोई एसयूवी खरीदनी हो तो आप आराम से खरीद सकते हैं। इनमें आपको आकर्षक डिजाइन, बेहतरीन फीचर्स, दमदार इंजन और लंबा माइलेज सबकुछ मिलता है।