टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक जाना-माना ब्रांड है और इसकी कई जबरदस्त गाड़िया मार्केट में मौजूद हैं। इसी के साथ कंपनी लगातार कई नई कारों को लॉन्च करती रहती है। जैसे कि कुछ समय पहले ही टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी (SUV) टाटा पंच का फुल इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी के इलेक्ट्रिक फोर्टफोलियो में नई कार जुड़ गई और अब कंपनी के पास कुल 4 इलेक्ट्रिक कारें हो गई हैं।
अब हम टाटा पंच के आईसीई वेरिएंट (ICE Variant) और इलेक्ट्रिक वेरिएंट (EV) दोनों की बात करें तो लोग इन्हें खरीदने में थोड़ा कंफ्यूज हो जाते हैं कि ईवी और आईसीई दोनों में कौन सी खरीदें।
अब अगर आप टाटा पंच के इलेक्ट्रिक और आईसीई ऑप्शन को खरीदने को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपको आईसीई (ICE) और ईवी एडिशन (EV Edition) दोनों के बारे में बताते हैं। ताकि दोनों में से एक सही ऑप्शन को चुन सकते हैं।
अगर आप भी टाटा पंच खरीदना चाहते हैं लेकिन इलेक्ट्रिक और आईसीई विकल्पों को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यहां जान लीजिए आईसीई और ईवी एडिशन के बीच कंपेयर रिपोर्ट, जो आपको एक सही विकल्प चुनने में मदद करेगी।
Tata Punch ICE and EV डिजाइन
टाटा पंच ICE और EV एडिशन दोनों की डिजाइन खास है, जिससे देखने आकर्षक लगती हैं। टाटा पंच के आईसीई एडिशन में डीआरएल मिलता है, जिसमें एक स्टेप-डाउन है। वहीं ईवी एडिशन में बिल्कुल सीधा सा डिजाइन मिलता है। इसमें खास फ्रंट हेडलाइट डिजाइन है। पंच ईवी की नई डिजाइन हैरियर और सफारी से प्रेरित है।
दोनों वर्जन के फ्रंट ग्रिल भी अलग हैं। दरअसल आईसीई (ICE) एडिशन में इंजन और रेडिएटर को ठंडा करने के काफी खुला हुआ भाग मिलता है। वहीं ईवी (EV) में सिर्फ निचला भाग खुला है।
Tata Punch ICE and EV का इंजन
Tata Punch ICE एडिशन में 1.2-लीटर का सिंगल पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 87bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स जुड़ा हुआ। है वहीं इसका सीएनजी (CNG) मॉडल में 72bhp की अधिकतम पावर और 103Nm का पीक टॉर्क मिलता है।
वहीं Tata Punch ईवी एडिशन में दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 25kWh ऑप्शन है। इस बैटरी को फूल चार्ज करके 315 किमी की रेंज मिलती है। यह ईवी 13.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं दूसरा 35kWh बैटरी आया है। इस बैटरी को फुल चार्ज करके 421 किमी की रेंज मिलती है। यह ईवी 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे स्पीड पकड़ सकती है।
Tata Punch ICE and EV फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो ICE एडिशन में सिंगल फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, कलरफुल हाइलाइट्स, एयर वेंट, एक सेमी-डिजिटल डैशबोर्ड, एक स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक सनरूफ और कई सारे फीचर्स मिलते हैं। वहीं टाटा पंच इलेक्ट्रिक में टच कंट्रोल, डुअल टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कई फीचर्स मिलते हैं।
Hero Mavrick vs Harley Davidson X440: दोनों में कौन है बेहतर, खुद देखें
वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, आईएसओ फिक्स सीट माउंट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा के मामले में आईसीई एडिशन को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
Top 3 Best Compact SUV in India: कम कीमत, बढ़िया डिजाइन और लंबे माइलेज वाली 3 एसयूवी
Tata Punch ICE and Tata Punch EV में कौन खरीदना है सही
Tata Punch ICE को पहले ही इस्तेमाल किया जा चुका है। वहीं ईवी एडिशन को शहर और थोड़ी देर की यात्रा के लिए इस्तेमाल करना बढ़िया है। ईवी एडिशन ICE की तुलना में काफी प्रीमियम दिखती है। अगर आप ज्यादातर शहर में यात्रा करते हैं तो आपके पंच ईवी खरीदना सही रहेगा।