भारतीय ऑटो बाजार में जबरदस्त बाइक्स मौजूद हैं और आपको जैसी चाहिए वैसी बाइक मिल जाएगी। वैसे देखा जाए तो आज के समय लोगों को खासतौर पर युवा वर्ग को हाई स्पीड वाली बाइक पसंद आती हैं। अब हाई स्पीड बाइक की बात करें तो 400cc और 500cc सेगमेंट की तरफ ध्यान दिया जाता है।
वैसे तो 400cc से लेकर 500cc सेगमेंट में कई सारी हाई स्पीड बाइक आती हैं। वैसे यहां 400cc सेगमेंट बाइक की बात की जा रही है। अभी हाल ही में Bajaj Pulsar NS400z को 400cc सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। वहीं इस समय Triumph की तरफ से पेश की गई Speed 400 को काफी पसंद किया जा रहा है। आइए आज हम आपको इन दोनों बाइक के फीचर्स, इंजन, कीमत और माइलेज की डिटेल बताते हैं।
क्या हैं फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Bajaj Pulsar NS400z बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी सॉकेट चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट फोर वे सिलेक्शन कंट्रोल स्विच, एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स, रोड, रेन स्पोर्ट और ऑफ रोड ड्राइविंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्प्लिट सीट, ट्विन चैनल एबीएस, सामने की तरफ 43 एमएम यूएसडी और पीछे की तरफ नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं Triumph Speed 400 में एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी लाइट्स, एबीएस (ABS), राइड बाय वायर थ्रॉटल, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 स्पीड गियरबॉक्स, सामने की तरफ 43 एमएम यूएसडी और पीछे की तरफ प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन कितना दमदार
Bajaj Pulsar NS400z में कंपनी का सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन मिलता है। इसमें 373.27cc का लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 40 ps की अधिकतम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 12 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है।
वहीं कंपनी ने Triumph Speed 400 बाइक में 398.15cc का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक डीओएचसी इंजन दिया है। यह इंजन 40 ps की अधिकतम पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
क्या है कीमत?
कंपनी ने Bajaj Pulsar NS400Z बाइक को 1.85 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में पेश किया है। वहीं Triumph Speed 400 बाइक को 2.35 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध कराया गया है।
Tata Punch ICE and Tata Punch EV: दोनों में किसे खरीदना सही, पढ़कर समझें
जाहिर है कि, बजाज अपनी बाइक्स के लिए काफी पॉपुलर है। खासतौर पर अपनी पल्सर रेंज के लिए ज्यादा लोकप्रिय है। बजाज की पल्सर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। बजाज की पल्सर रेंज में कई सारे मॉडल मौजूद हैं। आपको हर सेगमेंट की पल्सर मिल जाएगी। एक तरह से कहें तो आपको हर तरह के क्षमता वाली इंजन की बाइक मिल जाएगी।
Hero Mavrick vs Harley Davidson X440: दोनों में कौन है बेहतर, खुद देखें
वहीं यहां आज हम Bajaj Pulsar NS400Z और Triumph Speed 400 की तुलना कर रहे थे। दोनों ही बाइक 400cc सेगमेंट में आती हैं। Bajaj Pulsar NS400Z तो मार्केट में पॉपुलर तो है ही, लेकिन Triumph Speed 400 कुछ कम नहीं है। यह बाइक भी बेहद पॉपुलर है। लोग इसे भी खूब पसंद कर रहे हैं। यहां हमने Bajaj Pulsar NS400Z और Triumph Speed 400 के बारे में डिटेल में बताया है। आप दोनों की डिटेल पढ़कर किसी एक को चुन सकते हैं।