Top Pickup Truck in India: भारतीय बाजार में उपलब्ध बेस्ट पिकअप ट्रक, यहां देखें इनकी डिटेल

Top Pickup Truck in India: अगर आपको पिकअप ट्रक खरीदना है तो आपको यह खबर पढ़नी चाहिए। वैसे मार्केट में कई तरह के पिकअप ट्रक मौजूद हैं। हालांकि भारतीय बाजार में लोगों को इनके बारे में ज्यादा नहीं पता है। कुछ एकाद पिकअप ट्रक ऐसे हैं, जो भारत में लोकप्रिय हैं। पहले भारतीय बाजार में पिकअप ट्रक कुछ ज्यादा डिमांड नहीं थी, लेकिन अब धीरे-धीरे डिमांड बढ़ रही है।

जाहिर हैं कि अब ऐसे बहुत से काम है, जिनके लिए पिकअप ट्रक की जरूरत पड़ती है। हालांकि पहले दूसरे वाहनों से काम चला लेते थे, लेकिन पिकअप ट्रक से काम कुछ ज्यादा आसान रहता है। पिकअप ट्रक को माल ले जाने या किसी भी तरह के सामान को ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं कमर्शियल क्षेत्र में भी कई कामों की वजह से डिमांड बढ़ रही है।

अब अगर आपका काम माल ले जाने या लाने जा है और कोई पिकअप ट्रक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको तीन बेहतरीन पिकअप ट्रक (Top 3 Pickup Truck in India) के बारे में बताते हैं।

यहां हम Top 3 Pickup Truck in India के बारे में बताने जा रहे हैं। हम यहां आपको बताएंगे की ये पिकअप ट्रक कितने दमदार और इन्हें कितना इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इनकी इंजन पावर और परफॉरमेंस की बात करेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में…

Isuzu V Cross

पिकअप ट्रक सेगमेंट में Isuzu V Cross को सबसे बेस्ट माना जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे किफायती कीमत में उतारा गया है। वी क्रॉस (V Cross) पिकअप ट्रक को कई तरह के कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे माल ढ़ोना, किसी भारी सामान को इधर से उधर ले जाना। इसके आलावा खेती आदि के कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसमें बहुत ज्यादा ऑफ-रोडिंग में भी काम किया जा सकता है। पिकअप सेगमेंट में वी क्रॉस को लेकर खास कॉम्पिटिशन नहीं है इसलिए इस सेगमेंट यह सबसे ज्यादा बिकने वाला पिकअप ट्रक है। यह आपके लिए बेहतरीन ट्रक हो सकता है।

इसुज़ु वी क्रॉस (Isuzu V Cross) में 1.9-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 161bhp की अधिकतम पावर 360Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ मैनुअल या स्वचालित टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स जोड़ा गया है। यह वी क्रॉस दो-पहिया-ड्राइव और चार-पहिया-ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है। यह सभी कामों के इस्तेमाल के लिए बढ़िया है।

Toyota Hilux

टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) तो बेहद ही कमाल का पिकअप ट्रक है। इसके बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। यह अपने आप मार्केट में लोकप्रिय है। ये तो जाहिर है क्योंकि, Toyota Hilux पिकअप ट्रक को ग्लोबल लेवल पर बेचा जाता है। इस पिकअप ट्रक में 2.8-लीटर का चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 201bhp की अधिकतम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

Toyota Hilux

कंपनी ने Toyota Hilux को साल 2022 में लॉन्च किया था। इसके बाद इसे बिक्री के लिए रोक दिया कंपनी ने इस पिकअप ट्रक की बिक्री रोक दी थी। हालांकि बिक्री को कुछ समय के लिए रोका गया था, क्योंकि बाद इसकी बिक्री फिर से शुरू की गई थी। इसके बाद इस पिकअप ट्रक के रजिस्ट्रेशन में भी समस्या आई थी।

Mahindra Scorpio X 

महिंद्रा का पिकअप ट्रक आने वाला है। यह नई स्कॉर्पियो एन पर आधारित है। वहीं महिंद्रा ने इसका नाम पहले ट्रेडमार्क कर लिया है। संभावना है कि इस पिकअप ट्रक को इस साल लॉन्च किया जा सकता है।

Mahindra Scorpio X

Mahindra Scorpio X पिकअप ट्रक में 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 172bhp का अधिकतम पावर आउटपुट देता है। इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। हालांकि इसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा यह साफ नहीं है। वैसे ये तो बाद में पता चलेगा कि यह पिकअप ट्रक कैसा होगा।

Top 5 125cc Affordable Bikes: 125cc सेगमेंट की सबसे बढ़िया 5 बाइक, एक की कीमत 74 हजार से शुरू

आपको बता दें कि यहां हमने टॉप पिकअप ट्रक के बारे में बताया है। पर इनके आलावा भी भारतीय बाजार में कई पिकअप ट्रक मौजूद हैं, पॉपुलर है। हम आपको यहां कुछ खास ट्रक के बारे में बताने जा रहे हैं।

Honda Shine 100 को खरीदना कैसा रहेगा, जानें यहां डिटेल में

इनके आलावा टाटा योद्धा 2.0, टाटा इंट्रा वी50, अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त i1, टाटा योद्धा पिकअप, महिंद्रा बोलेरो कैंपर और टाटा इंट्रा वी 20 बॉय फ्यूल (सीएनजी+ पेट्रोल ) जैसे पिकअप ट्रक उपलब्ध हैं। ये पिकअप भी मार्केट में काफी उपलब्ध हैं।