हीरो एक पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी शानदार बाइक्स मौजूद हैं। हीरो की कई ऐसी बाइक्स हैं, जो लोगों में बेहद ही पॉपुलर हैं। जैसे की हीरो की स्प्लेंडर काफी ज्यादा पॉपुलर है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है। वहीं कंपनी लगतार नई बाइक लॉन्च करती रहती है। जैसे कि अभी हाल ही में कंपनी ने हीरो एक्सट्रीम 125R (Hero Xtreme 125R) को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने Hero Xtreme 125R बाइक को आकर्षक स्पोर्टी डिजाइन और हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसके आलावा इसमें इंजन भी काफी पावरफुल दिया है। Hero Xtreme 125R बाइक अपने सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125) और बजाज पल्सर एन125 (Bajaj Pulsar N125) से मुकाबला करती है। सीधे शब्दों में कहें इन तीनों बाइक की एक दूसरे भिड़ंत होती है।
एक तरह से देखा जाए तो Hero Xtreme 125R, TVS Raider 125 और Bajaj Pulsar N125 तीनों ही बाइक 125cc सेगमेंट की बाइक हैं। वहीं ये तीनों ही बाइक स्पोर्टी लुक में आती हैं और साथ ही फीचर्स भी आधुनिक टाइप के मिलते हैं। इसीलिए हम आज Hero Xtreme 125R के बारे बात करेंगे और देखने कि यह बाइक अपने प्रतिद्वंदी TVS Raider 125 और Bajaj Pulsar N125 के सामने इसका कैसा परफॉरमेंस है।
Hero Xtreme 125R vs TVS Raider 125 and Bajaj Pulsar N125 कीमत
कंपनी ने Hero Xtreme 125R को दो वेरिएंट्स में मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें IBS वेरिएंट और ABS वेरिएंट शामिल है। इसमें IBS वेरिएंट की शुरूआती कीमत 95,000 रुपये है और ABS वेरिएंट की कीमत 99,500 रुपये है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरूम हैं।
कंपनी ने बजाज पल्सर NS125 (Bajaj Pulsar N125) को सिंगल वेरिएंट में पेश किया है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 99,571 रुपये है। वहीं टीवीएस रेडर (TVS Raider 125) एक आकर्षक यूनिक डिजाइन के साथ आती है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट में पेश किया है। इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 95,219 रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.02 लाख रुपये है।
देखा जाए तो इन तीनों बाइक Hero Xtreme 125R, TVS Raider 125 and Bajaj Pulsar N125 की कीमत कहीं न कहीं एक जैसी है। हालांकि टॉप वेरिएंट पर पहुंचने पर कीमत थोड़ा ज्यादा फर्क हो जाता है।
Hero Xtreme 125R vs TVS Raider 125 and Bajaj Pulsar N125 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Hero Xtreme 125R में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS, ड्रम ब्रेक, LED लाइटिंग, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, एली व्हील्स के साथ कई सारी चीजें मिलती हैं।
फीचर्स की बात करें तो Bajaj Pulsar N125 में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, अलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक के साथ कई सारी चीजें मिलती हैं। एक तरह से कहें तो Pulsar N125 में Xtreme 125R के जैसे ही सबकुछ मिलता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइडर मोड, अंडर-सीट स्टोरेज, स्प्लिट सीटें, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक और एलईडी लाइटिंग जैसी फीचर्स मिलते हैं। इसमें सबसे खास ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलता है। इसमें फ़ोन को कनेक्ट करके नेविगेशन आदि की सुविधा मिलती है। इसमें डीआरएल डिजाइन दिया गया है, जो बाइक के लुक को और आकर्षक बनाता है।
Hero Xtreme 125R vs TVS Raider 125 and Bajaj Pulsar N125 इंजन
कंपनी ने Hero Xtreme 125R में 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 11.4 bhp की अधिकतम पावर और 10.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जुड़ा है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Hero Xtreme 125R में 66 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
कंपनी ने TVS Raider 125 में 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 11.2 bhp की अधिकतम पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि TVS Raider 125 में 56.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
कंपनी ने Bajaj Pulsar N125 में 124.45cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 11.8 bhp की अधिकतम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Bajaj Pulsar N125 में 46.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
अब तीनों बाइक के इंजन की बात करें तो अधिकतम पावर और पीक टॉर्क के मामले में सभी इंजन लगभग सामान हैं। हालांकि माइलेज के मामले में कुछ अलग हो सकते हैं। इन तीनों में Hero Xtreme 125R बाइक TVS Raider 125 और Bajaj Pulsar N125 की अपेक्षा सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करती है।
Hero Xtreme 125R vs TVS Raider 125 and Bajaj Pulsar N125 डायरमेंशन
Hero Xtreme 125R के डायरमेंशन की बात करें तो यह 2009 मिमी लंबी, 793 मिमी चौंड़ी और 1051 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1319 मिमी है। इसमें 10-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका वजन 136 किलो है।
TVS Raider 125 के डायरमेंशन की बात करें तो यह 2070 मिमी लंबी, 785 मिमी चौंड़ी और 1028 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1326 मिमी है। इसमें 10-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका वजन 123 किलो है।
Husqvarna Svartpilen 401 vs Triumph Scrambler 400X: दोनों में कौन है बेहतर
Bajaj Pulsar N125 के डायरमेंशन की बात करें तो यह 2012 मिमी लंबी, 810 मिमी चौंड़ी और 1078 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1353 मिमी है। इसमें 12-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका वजन 144 किलो है।