भारतीय ऑटो बाजार हर तरह की बाइक उपलब्ध है। आपको जैसी बाइक चाहिए वैसी बाइक मिल जाएगी। इसमें हर सेगमेंट में बेहतरीन बाइक उपलब्ध हैं। अब मान लीजिए आपको एक बेहद ही पावरफुल बाइक चाहिए तो इसके लिए 500cc स्क्रैम्बलर बाइक सेगमेंट ही आता है। जाहिर है कि 500cc सेगमेंट में आने वाली बाइक बेहद पावरफुल होती हैं। इसके साथ ही लुक में भी अच्छी लगती हैं।
वहीं आपको बता दें कि अभी हाल 500cc स्क्रैम्बलर बाइक सेगमेंट में कई नई बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च गया है। इसमें एक हस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 (Svratpilen 401 Husqvarna) है। यह बाइक KTM 390 एडवेंचर और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X की तरह ही है, जो पहले से ही काफी पॉपुलर हैं। अब लोगों के लिए यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि इनमें से कौन सी बाइक को खरीदा जाए या कौन सी बाइक बेहतर है।
अब लोगों के लिए हम यहां Svratpilen 401 Husqvarna और Triumph Scrambler 400X की तुलना करेंगे। हम यहां इन दोनों बाइक के डिजाइन, लुक, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन आदि सभी बात करेंगे। इससे आप जान पाएंगे कि दोनों में से कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है। या युं कह लें कि दोनों की परफॉरमेंस के बारे में जान लेंगे। चलिए Svratpilen 401 Husqvarna और Triumph Scrambler 400X दोनों बाइक के बारे में जानते हैं।
Husqvarna Svartpilen 401 vs Triumph Scrambler 400X डिजाइन
नई Husqvarna Svartpilen 401 को नई केटीएम 390 ड्यूक के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। इसमें एक गोल हेडलाइट, न्यूनतम बॉडीवर्क, थोड़ा आगे सेट पोजीशन, एक छोटी फ्लाईस्क्रीन और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है। कुल मिलकर Svartpilen 401 का डिजाइन काफी अच्छा है। एक तरह से कहें यह बाइक एक पावरफुल लुक के साथ उपलब्ध है।
वहीं Triumph Scrambler 400X को स्पीड 400 के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। हालांकि नई स्क्रैम्बलर 400X में स्ट्रेट सिटिंग पोजीशन और बॉडीवर्क में नए तरीके से काम किया गया है। इसमें गोल हेडलाइट और एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट पुराने मॉडल से प्रेरित है। इसमें पीछे और आगे की तरफ एलईडी हेडलैंप और टेललैंप दिए हैं। वहीं पीछे बैठने वाले के सपोर्ट के लिए स्प्लिट हैंड ग्रैब ग्रिल मिलता है। पूरी बाइक में 10 से ज्यादा ट्रायम्फ की बैजिंग देखने को मिलेगी।
Husqvarna Svartpilen 401 vs Triumph Scrambler 400X इंजन
कंपनी ने नई Husqvarna Svartpilen 401 बाइक में 399cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 45.3 bhp की अधिकतम पावर और 39 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। वहीं Triumph Scrambler 400X बाइक में 398cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 39.5 bhp की अधिकतम पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
अब Husqvarna Svartpilen 401 और Triumph Scrambler 400X दोनों बाइक के इंजन की तुलना करें तो Husqvarna Svartpilen 401 का इंजन Triumph Scrambler 400X की तुलना में थोड़ा ज्यादा पावरफुल दिखता है। वहीं अधिकतम पावर और पीक टॉर्क के मामले में भी Svartpilen 401 बाइक Scrambler 400X से बेहतर है।
Husqvarna Svartpilen 401 vs Triumph Scrambler 400X फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Husqvarna Svartpilen 401 में ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टैंडर्ड के रूप में एक क्विकशिफ्टर, डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों तरफ पर डिस्क ब्रेक, एडजस्टेबल USD फोर्क्स, रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक और ट्यूब वाले टायर के साथ स्पोक व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत की सबसे सस्ती कारें, कीमत 5 लाख से कम, एकदम टिकाऊ हैं ये Cars
फीचर्स की बात करें तो Triumph Scrambler 400X में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों तरफ पर डिस्क ब्रेक, USD फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं।
दोनों में कौन है बढ़िया
दोनों बाइक की तुलना करें तो हल्की ऑफ-रोडिंग के लिए दोनों ही बाइक बढ़िया हैं। Svratpilen में स्पोक व्हील मिलते है, लेकिन हार्ड ऑफ-रोडिंग के लिए सस्पेंशन ट्रैवल नहीं मिलता है। वहीं Scrambler 400X में सस्पेंशन ट्रैवल तो मिलता है, लेकिन अलॉय व्हील दिए हैं। वहीं अगर आप लॉन्ग राइड पर जाती है तो Svartpilen बाइक Scrambler 400X से ज्यादा बेहतर है। हालांकि यात्राओं के लिए दोनों ही अच्छी हैं। वैसे एक बार आप खुद दोनों की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं, जिससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सी बाइक आपकी राइडिंग स्टाइल के लिए अच्छी है।