Kawasaki Ninja 500 vs Aprilia RS457: ऑटो बाजार में वैसे तो कई तरह की बाइक्स मौजूद हैं। आपको जैसी चाहिए वैसे मिल जाएंगी। वैसे हम यहां खासतौर पर एक हाई स्पीड और हाई पावर इंजन वाली बाइक की बात करने जा रहे हैं। हाई पावर इंजन वाली बाइक मतलब 500cc सेगमेंट वाली बाइक। वैसे 500cc सेगमेंट में कावासाकी निंजा 500, केटीएम आरसी 390, यामाहा आर 3 और अप्रिलिया आरएस 457 जैसी बाइक का नाम जरूर आता है। अप्रिलिया आरएस 457 बाइक ने बाजार में कदम हाल-फ़िलहाल में रखा है।
ये तो रही हाई स्पीड और हाई पावर इंजन वाली बाइक की बात। पर यहां हम ऊपर बताई गई बाइक में दो बाइक कावासाकी निंजा 500 और अप्रिलिया आरएस 457 तुलना करने वाले हैं। हम यहां विस्तार से इन दोनों बाइक के इंजन पावर, फीचर्स, डिजाइन या लुक और माइलेज के बारे में बात करेंगे और पता करेंगे कि कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है। या एक तरह से कहें तो कौन सी बाइक ज्यादा अच्छी परफॉरमेंस देती है।
Kawasaki Ninja 500 vs Aprilia RS457 डिजाइन
Kawasaki Ninja 500 बाइक को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर बाइक ज्यादा भारी-भरकम नहीं रहती है। इसमें फुल फेयरिंग, स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, क्लिप-ऑन बार दिए गए हैं। इससे थोड़ा अलग लुक मिलता ही है। वैसे कुल मिलाकर डिजाइन पुराने मॉडल की तरह है।
अप्रिलिया आरएस457 के डिजाइन की बात करें तो इसे ट्विन-स्पार एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें स्प्लिट हेडलाइट और डीआरएल सेटअप, एक स्टब्बी रियर सेक्शन, अंडरबेली एग्जॉस्ट और क्लिप-एन बार दिए गए हैं। कुल मिलाकर इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है। हालांकि अप्रिलिया अपने प्रतिद्वंदी निंजा 500 देखने में कुछ ज्यादा एग्रेसिव लगती है।
Kawasaki Ninja 500 vs Aprilia RS457 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Kawasaki Ninja 500 में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें फोन कनेक्टिविटी की सुविधा है। इसमें दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे की तरफ एक मोनोशॉक और 17-इंच के व्हील मिलते हैं। इसका फ्रंट सस्पेंशन जो है वह नॉन एडजस्टेबल है। इसके आलावा और कोई खास इलेक्ट्रॉनिक टूल्स या फीचर नहीं मिलता।
Aprilia RS457 में भी बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं। इसमें TFT डैश दिया है, जिसमें फोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके आलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, एडजस्टेबल USD फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक और 17-इंच व्हील फीचर्स के तौर पर मिलते हैं। अब फीचर्स के मामले में दोनों बाइक की तुलना करें तो इसमें Aprilia RS457 फीचर्स के मामले में Kawasaki Ninja 500 से ज्यादा बेहतर है।
Kawasaki Ninja 500 vs Aprilia RS457 इंजन
कंपनी ने Kawasaki Ninja 500 में 450cc का ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 45 bhp की अधिकतम पावर और 42.6 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है।
वहीं Aprilia RS457 बाइक में 457cc का ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 47 bhp की अधिकतम पावर और 43.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा हुआ है।
अब दोनों बाइक के इंजन पावर की तुलना करें तो Aprilia RS457 का इंजन Kawasaki Ninja 500 की तुलना में ज्यादा पावरफुल है। इसके आलावा Aprilia RS457 पावर और पीक टॉर्क के मामले में ज्यादा बेहतर है।
Kawasaki Ninja 500 vs Aprilia RS457 दोनों में कौन बेहतर
अब दोनों बाइक की तुलना करें तो Kawasaki Ninja 500 कीमत में Aprilia RS457 से ज्यादा महंगी है। वहीं Aprilia RS457 का इंजन पावरफुल है और फीचर्स भी काफी ज्यादा दिए हैं। Ninja 500 बाइक ठीक तो है, लेकिन Aprilia RS457 बाइक कुछ ज्यादा बेहतर है।