हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) एक जानी-मानी कंपनी है और इसकी जबरदस्त कारें मार्केट में मौजूद हैं। हुंडई की कई कारें बेहद पॉपुलर हैं। Hyundai Motors की लाइनअप में Hyundai Verna, Hyundai Creta, Hyundai Grand i10 Nios, Hyundai Venue, Hyundai Venue N Line, Hyundai i20, Hyundai i20 N Line, Hyundai Aura, Hyundai Alcazar, Hyundai Tucson, Hyundai IONIQ 5 और Hyundai Kona Electric जैसी कारें शामिल हैं। इनमें से कई कारें बेहद ही पॉपुलर हैं।
वहीं अब हुंडई मोटर्स ने अपने लाइनअप को अपडेट करते हुए अपनी पॉपुलर हैचबैक आई20 स्पोर्ट्ज का नया वेरिएंट i20 Sportz (O) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए वेरिएंट को सिंगल कलर ऑप्शन के साथ-साथ डुअल टोन पेंट स्कीम में पेश किया है। चलिए आपको आई20 स्पोर्ट्ज के नए वेरिएंट i20 Sportz (O) के बारे में डिटेल में बताते हैं। जैसे कि कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में बताएंगे।
Hyundai i20 Sportz (O) की कीमत
कंपनी ने हुंडई i20 स्पोर्टज़ (O) वेरिएंट को नए कलर स्कीम के साथ पेश किया है। इस हिसाब से कीमत भी अलग है। जैसे कि सिंगल पेंट स्कीम ट्रिम की 8.73 लाख रुपये शुरूआती कीमत है। इसके डुअल टोन पेंट स्कीम ट्रिम की 8.88 लाख रुपये शुरूआती कीमत है। बता दें कि ये दोनों कीमतें एक्स शोरूम हैं।
Hyundai i20 Sportz (O) में नया क्या मिला
i20 Sportz के नए वेरिएंट में कई नए अपडेट किए गए हैं, जो मौजूदा स्पोर्ट्ज में नहीं मिलता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर, कार दरवाजों पर लेदर फिनिश दिया है। इसके आलावा एक इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया है। ये तीन फीचर्स जोड़ने के बाद कंपनी 35,000 रुपये प्रीमियम ले रही है।
Hyundai i20 Sportz (O) का इंजन
कंपनी ने Hyundai i20 Sportz (O) के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी कार में मौजूदा मॉडल वाला इंजन लगा दिया है। इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 82bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन के साथ मैनुअल और एक आईवीटी गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। वैसे स्पोर्टज़ (ओ) वेरिएंट में सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
Hyundai i20 Sportz (O) सेफ्टी फीचर्स
Hyundai i20 Sportz के नए वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं। एक तरह से कहें तो यह एक सुरक्षित कार है, क्योंकि इसमें सभी तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Husqvarna Svartpilen 401 vs Triumph Scrambler 400X: दोनों में कौन है बेहतर
किससे मुकाबला होता है Hyundai i20 Sportz (O) का
आपको हुंडई आई20 स्पोर्ट्ज के नए वेरिएंट के बारे में बताया है। इससे आपको इस कारे के बारे में सारी जानकारी मिल गई है। वहीं i20 Sportz (O) कार का भारतीय मार्केट में इस सेगमेंट के पॉपुलर मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा अल्ट्रोज से मुकाबला होता है। वैसे यह कार काफी बेहतरीन हैं।
भारत की सबसे सस्ती कारें, कीमत 5 लाख से कम, एकदम टिकाऊ हैं ये Cars
जैसे कि आपको ऊपर बताया कि हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की Hyundai Verna, Hyundai Creta, Hyundai Grand i10 Nios, Hyundai Venue, Hyundai Venue N Line, Hyundai i20, Hyundai i20 N Line, Hyundai Aura, Hyundai Alcazar, Hyundai Tucson, Hyundai IONIQ 5 और Hyundai Kona Electric जैसी कारें मार्केट में बिक रही हैं। अब कंपनी ने Hyundai i20 Sportz (O) को लॉन्च करके अपने लाइनअप एक और नई कार को जोड़ दिया है।