नई दिल्लीं: ऑटो बाजार में बाइक्स की भरमार है और आपको जैसी चाहिए वैसी बाइक मिल जाएंगी। इनमें लो रेंज से लेकर हाई रेंज तक की बाइक आती हैं। हालांकि लोगों की बात करें तो उन्हें ऐसी बाइक पसंद आती हैं, जो बजट में आती हों और परफॉरमेंस के मामले में बेहतरीन हों। वैसे मार्केट में ऐसी कई बाइक मौजूद हैं, जो बजट के साथ हाई परफॉरमेंस देती है।
इसके आलावा ये बाइक इंजन, फीचर्स और डिजाइन के मामले में भी बढ़िया होती हैं। देखने पर इन्हें खरीदने का ही मन करता है। अब अगर आपो ऐसी बाइक चाहिए, जो कम बजट के साथ आती हो और परफॉरमेंस के मामले में बढ़िया हों तो हम आपको टॉप 6 बाइक के बारे में बताते हैं, जो 2 लाख रुपये के बजट में आती हैं।
हीरो मैवरिक 440
सबसे पहले हीरो मैवरिक 440 आती है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम शुरूआती है। ध्यान दें कि सिर्फ बेस वेरिएंट के लिए है। इसमें 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 27 bhp की अधिकतम पावर और 36 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। एक तरह से कहा जाए तो यह 2 लाख रुपये के बजट में आने वाली सबसे बढ़िया बाइक है।
जावा 42
जावा 42 भी 2 लाख रुपये के बजट में आने वाली बेहतरीन बाइक है। इसमें 293 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 27 bhp की अधिकतम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसकी कीमत 1.96 लाख रुपये एक्स-शोरूम शुरूआती है।
बजाज डोमिनार 250
बजाज डोमिनार 250 भी एक कमाल की बाइक है, जो 2 लाख रुपये के बजट में आती है। यह बाइक केटीएम के टक्कर की है, क्योंकि इसमें केटीएम रेंज का इंजन दिया गया है। इसमें 249cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 26.63 bhp अधिकतम पॉवर और 23.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक है तो बेहद ही दमदार, लेकिन कीमत के मामले में सस्ती है। इसकी कीमत 1.78 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
सुजुकी जिक्सर/गिक्सर एसएफ 250
कंपनी की 2 लाख रुपये के बजट में आने वाली दो बाइक हैं सुजुकी गिक्स और गिक्सर एसएफ 250, एक तरह से कहा जाए तो कंपनी ने इसे दो रूपों में पेश किया है। हालांकि फीचर्स के मामले दोनों कुछ हद तक एकसमान हैं। इसमें 249cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 26.13 bhp की अधिकतम पावर और 22.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। अब 250cc Gixxer नेकेड और फेयर्ड (SF) की कीमत 1.89 लाख रुपये और 1.94 लाख रुपये है। दोनों की कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
हीरो करिज्मा एक्सएमआर
हीरो करिज्मा एक्सएमआर भी 2 लाख रुपये के बजट में आने वाली बेहतरीन बाइक है। इसे अभी हाल ही में नए रूप में भी लॉन्च किया गया है। इस बाइक में 210cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 25.15bhp की अधिकतम पावर और 20.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसकी कीमत 1.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम शुरूआती है।
केटीएम ड्यूक 200
केटीएम ड्यूक 200 एक कमाल की बाइक है, जो 2 लाख रुपये के बजट में आती है। इसमें 199.5cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 24.67 bhp की अधिकतम पॉवर और 19.3 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसकी कीमत 1.96 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।