TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 में कौन सी है बढ़िया, समझें सही से

भारतीय ऑटो बाजार में ऐसी बाइक को पसंद किया जाता है, जो स्पीड के मामले में बेहतरीन होती हैं। एक तरह से कहा जाए तो लोगों को स्पोर्ट्स बाइक काफी ज्यादा पसंद आती हैं। स्पोर्ट्स बाइक स्पीड और परफॉरमेंस के मामले में बेहतरीन होती हैं। खासतौर पर युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक का ज्यादा क्रेज होता है। स्पोर्ट्स बाइक अपने लुक और दमदार परफॉरमेंस के लिए काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं।

वैसे मार्केट में बजाज से लेकर टीवीएस की बाइक्स उपलब्ध हैं, जो आकर्षक लुक और दमदार परफॉरमेंस के जानी जाती हैं। वैसे आज हम यहां 160cc इंजन वाली दो पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें उनके डिजाइन, इंजन और स्पीड के लिए पसंद किया जाता है।

बता दें कि हम यहां TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 बाइक की बात करने जा रहे हैं। एक तरह से कहा जाए तो हम यहां इन दोनों बाइक की तुलना करने वाले हैं। हम यहां बात करेंगे कि दोनों बाइक की कीमत, इंजन और माइलेज क्या-क्या है। इसके बाद आप खुद समझ सकेंगे कि किस बाइक को चुने।

TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 की कीमत में तुलना

TVS Apache RTR 160 4V के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 1.45 लाख रुपये है। वहीं Bajaj Pulsar N160 की शुरआती कीमत 1.31 लाख रुपये तक है। देखा जाए तो टीवीएस अपाचे बजाज की पल्सर से शरुआती कीमत के मामले में 7 हजार रुपये ज्यादा सस्ती है। एक तरह से कहा जाए तो टीवीएस अपाचे शुरुआती कीमत के मामले में 7 हजार रुपये किफायती है। हालांकि टॉप मॉडल को खरीदेंगे तो टीवीएस अपाचे अपनी विरोधी बजाज की पल्सर से 14 हजार रुपये महंगी मिलती है।

TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 के इंजन की तुलना

TVS Apache RTR 160 4V में कंपनी ने 164.9cc का इंजन दिया है। यह इंजन 19.2 PS की अधिकतम पावर और 14.2 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है। वहीं Bajaj Pulsar N160 में कंपनी ने 154.82cc का इंजन दिया है। यह इंजन 16 PS की अधिकतम पावर और 14.65 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जुड़ा है। अब दोनों में तुलना की बात करें तो इंजन के मामले में दोनों बाइक एक समान हैं। पर पावर के मामले में टीवीएस अपाचे कुछ ज्यादा बेहतर है। वहीं पीक टॉर्क के मामले में भी अपाचे अलग दिख रही।

2 लाख के बजट में आती हैं ये 6 बाइक, परफॉरमेंस और स्टाइल का कोई जवाब नहीं

TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 दोनों में कौन देती हैं बेहतर माइलेज

कंपनी का दावा है कि TVS Apache RTR 160 4V में एक लीटर पेट्रोल में 47.61 किमी का माइलेज मिलता है। यानी एक लीटर पेट्रोल में 47.61 किमी तक चला सकते हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि Bajaj Pulsar N160 में एक लीटर पेट्रोल में 59.11 किमी का माइलेज मिलता है। यानी एक लीटर पेट्रोल में  59.11 किमी तक चला सकते हैं। अब माइलेज के मामले में बात करें तो बजाज पल्सर अपनी विरोधी टीवीएस अपाचे को पीछे कर देती है। बजाज पल्सर एक लीटर पेट्रोल में 13 किमी ज्यादा माइलेज देती है।

कितना बदली है 2024 Bajaj Pulsar N250, देखें यहां डिटेल में

TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 में किसे खरीदना रहेगा बेहतर

TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160 दोनों बाइक का डिजाइन बेहद ही आकर्षक है। इन दोनों का डिजाइन एग्रेसिव है। अगर आप माइलेज को देखते हैं तो बजाज पल्सर बेस्ट ऑप्शन रहेगी। पर स्टाइल के साथ पावर को पसंद करते हैं तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 आपके लिए बेहतर रहेगी।